Wednesday 23 November 2016

बाजार में उछाल आने के आसार, कमाएं मुनाफा दमदार

Get live News Updates visit us on Ripples Advisory or One Missed Call on @9303-093093 

 

बाजार में उछाल आने के आसार है। निफ्टी 8000-8250 के दायरे में बना रह सकता है। बाजार में अभी लंबी अवधि के लिए खरीदारी करने की राय होगी। निफ्टी के लिए 7800-7850 के स्तर तक गिरने की संभावना है। कंज्म्पशन सेक्टर में जल्द ही तेजी आ सकती है। लेकिन एनबीएफसी में अब भी चिंता बनी हुई है। एसएमई और छोटी कर्ज देने वाली कंपनियों में कैश की दिक्कते हैं। 

 

सीमेंट सेक्टर गिरावट के बाद आकर्षक लग रहा है, तो इसमें अंबुजा सीमेंट, जेके लक्ष्मी सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट में पैसा लगा सकते हैं। वहीं एशियन पेंट्स का शेयर भी पिछले कई दिनों में 30-32 फीसदी की गिर चुका है और अब वैल्यूएशन के लिहाज से आकर्षक लग रहा है तो यहां पर भी निवेश कर सकते हैं। 

 

इसके अलावा कंज्यूमर सेक्टर में डाबर, आईटीसी इंडस्ट्रियल और इंजीनियरिंग सेक्टर में केईसी इंटरनेशनल, सद्भाव इंजीनियरिंग, टीटागढ़ वैगंस जैसे शेयरों पर भी दांव लगा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment