Monday 16 January 2017

प्रिंट मीडिया में 49% तक एफडीआई जल्द!

प्रिंट मीडिया में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ सकती है। सरकार प्रिंट मीडिया में विदेशी निवेश की सीमा 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने की तैयारी में है। वित्त मंत्रालय ने प्रिंट मीडिया में एफडीआई सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। प्रिंट मीडिया में एफडीआई की सीमा बढ़ाने के लिए संबंधित मंत्रालयों से सलाह मशविरा शुरू हो गया है।

सूत्रों के मुताबिक प्रिंट मीडिया में 26 फीसदी तक विदेशी निवेश ऑटोमेटिक रूट से संभव होगा, जबकि 49 फीसदी तक विदेशी निवेश अप्रूवल रूट से होगा। 49 फीसदी विदेशी निवेश के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी होगी।

दरअसल लंबे वक्त से प्रिंट मीडिया में विदेशी निवेश की समीक्षा नहीं हुई है। अभी विज्ञान और तकनीकी की पत्रिकाओं में 100 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी है। सरकार की मंजूरी से ही अभी विज्ञान और तकनीकी की पत्रिकाओं में 100 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी है। अब विज्ञान और तकनीकी की पत्रिकाओं में 100 फीसदी विदेशी निवेश को ऑटोमेटिक रूट से मंजूरी देने का प्रस्ताव है।

Get your live INTRADAY NEWS updates click here for more http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment