Tuesday, 14 March 2017

थोक महंगाई बढ़ी, फरवरी में बढ़कर 6.55%

फरवरी में थोक महंगाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है और ये अपने लगभग 39 महीनें के शिखर पर पहुंच गई है। फरवरी में थोक महंगाई दर 6.55 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है जबकि जनवरी में थोक महंगाई दर 5.25 फीसदी के स्तर पर रही थी। वहीं, दिसंबर की थोक महंगाई दर 3.68 फीसदी से संशोधित होकर 3.39 फीसदी हो गई है।

महीने दर महीने आधार पर फरवरी में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर -56 फीसदी से बढ़कर 2.69 फीसदी हो गई है। वहीं माह दर माह आधार पर फ्यूल और पावर की महांगाई दर 18.14 फीसदी से बढ़कर 21.02 फीसदी रही है।

Intraday Calls back to back technical support and more One Missed call on this number @9644405056 or click link below >>http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment