Friday 12 August 2016

आईआईपी ग्रोथ बढ़ने का अनुमान, जुलाई में भी बढ़ेगी रिटेल महंगाई

आज जून आईआईपी के आंकड़े आएंगे। साथ ही जुलाई महीने के रिटेल महंगाई के आंकड़े भी जारी होंगे। जून में इंडस्ट्रियल ग्रोथ बढ़ने का अनुमान है, लेकिन रिटेल महंगाई के मोर्चे पर फिर निराशा ही देखने को मिल सकती है। 

 

जून में इंडस्ट्रियल ग्रोथ बढ़कर 2 फीसदी रह सकता है। जून में इंडस्ट्रियल ग्रोथ को मैन्युफैक्चरिंग से सहारा मिलने की उम्मीद है। मई में आईआईपी ग्रोथ 1.2 फीसदी रही थी। 

 

हालांकि जुलाई में रिटेल महंगाई बढ़ने की आशंका है। सीएनबीसी-आवाज़ के अनुमान के मुताबिक जुलाई में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 6.03 फीसदी रह सकती है। जून में रिटेल महंगाई दर 5.77 फीसदी रही थी। 

 

For More Information Stock advisory company Indore, Indian Mcx Commodity Tips ,mcx tips ,intraday trading tips, ,stock cash tips, intraday tips, stock future tips ,best stock advisory company in Indore, intraday market tips, nifty future tips,intraday market trading tips, option tips, intraday stock tips, nse bse tips, and you can call us on :- 9827808090

No comments:

Post a Comment