Thursday 22 September 2016

आगे फिसलेगा बाजार, फिलहाल सतर्क रहने की जरूरत

निवेशक बाजार में सतर्क रहें और शेयरों में मुनाफा हो रहा हो तो वसूल लें। इस महीने के अंत तक बाजार में निचले स्तर आने की संभावना है। यूएस फेड दरें नहीं बढ़ाएगा इसका बाजार को अंदाजा था। 

 

डॉनल्ड ट्रंप का सत्ता में आना आईटी सेक्टर के लिए निगेटिव हो सकता है, इससे आईटी सेक्टर को झटका लगेगा। आईटी सेक्टर को वीजा मिलने और वीजा खर्च पर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

 

फेडरल बैंक और करूर वैश्य बैंक पर पॉजिटिव नजरिया है, इनमें किसी भी गिरावट पर खरीदारी का मौका होगा। आगे ब्याज दरों में कटौती होने और क्रेडिट ग्रोथ बढ़ने पर सबसे ज्यादा फायदा इन बैंकों को मिल सकता है। 

 

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में निवेश की सलाह दी है। उनका कहना है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में यहां से अगले 6 महीने में 20 फीसदी तेजी की उम्मीद है। डिफेंस पर खर्च बढ़ा तो बीईएल को काफी फायदा होगा। 

 

Get live News Updates visit us at Ripples Advisory or One Missed Call on @98-27-80-80-90

No comments:

Post a Comment