Thursday 22 November 2018

कमोडिटी बाजारः चने में तेजी, क्या हो रणनीति


एग्री कमोडिटी में चना आज भी तेजी है और इसका दाम 1 साल की ऊंचाई पर चला गया है। वहीं मंडियों में आवक गिरने से सोयाबीन की कीमतें 4 महीने के ऊपरी स्तर पर चली गई हैं। सोयाबीन में आई तेजी से सरसों को भी सपोर्ट मिला है। दरअसल प्रदेश में कल के मुकाबले आज सोयाबीन की आवक करीब 60 फीसदी गिर गई है। पूरे राज्य में करीब 1 लाख बोरी ही आवक हो सकी है। ऐसे में इंदौर मंडी में आज सोयाबीन का दाम 3400 रुपए का ऊपरी स्तर छू लिया है। लेकिन कई इलाकों में सोयाबीन एमएसपी से काफी नीचे है और मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में ये मुद्दा भी है। प्रदेश सरकार का दावा है कि भावांतर योजना से वह किसानों को बेहतर दाम दिला रही है। लेकिन किसानों की दलील है कि इससे कुछ किसानों को ही फायदा हो रहा है।


वहीं मांग बढ़ने के अनुमान से इलायची का दाम पिछले 2 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। इसमें 1500 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं तिलहन में तेजी और ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेतों से खाने के तेलों में रिकवरी आई है। पाम और सोया तेल का दाम करीब 1 फीसदी संभल गया है।


कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज रिकवरी आई है। हालांकि इसके बावजूद इसका दाम पिछले 1 साल के निचले स्तर के पास है। सप्लाई बढ़ने और मांग में कमी के अनुमान से कल 6.5 फीसदी टूटा था कच्चे तेल का दाम। वहीं चांदी में निचले स्तर से रिकवरी आई है। ग्लोबल मार्केट में ये करीब 1 फीसदी संभल चुकी है।


चांदी (दिसंबर वायदा): खरीदें 36,700 रुपये, लक्ष्य 37000 रुपये, स्टॉपलॉस 36500 रुपये


एल्यूमीनियम (दिसंबर वायदा): खरीदें 138.5 रुपये, लक्ष्य 139.8 रुपये, स्टॉपलॉस 137.5 रुपये


ग्वारसीड (दिसंबर वायदा): खरीदें 4450 रुपये, लक्ष्य 4600 रुपये, स्टॉपलॉस 4380 रुपये


कैस्टर सीड (दिसंबर वायदा): खरीदें 5650 रुपये, लक्ष्य 5800 रुपये, स्टॉपलॉस 5560 रुपये

It's too crucial that you put in and take out money from the stock on the right time. We at the ripples advisory help you in doing this with our Intraday tips or Contact us @ +91-9644405056

No comments:

Post a Comment